नरसिंहपुर। विकास पर्व के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा पहुंचे. जहां उन्होंने जन दर्शन के नाम से रोड शो किया. उसके पश्चात कृषि उपज मंडी में आयोजित लाडली बहना सम्मान कार्यक्रम में शिरकत करते हुए 4434.02 करोड़ की लागत से बनाई जा रही हथनापुर बांध परियोजना का शिलान्यास किया और करेली गोटेगांव चावरपाठा में सीएम राइस स्कूल की सौगात दी. साथ की अन्य करोड़ों की लागत से निर्मित होने वाली परियोजनाओं का भूमिपूजन किया.
महिला के घर चाय पीने पहुंचे सीएम: इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान का अनोखा अंदाज देखने को मिला. सीएम शिवराज गाडरवारा में रहने वाली एक महिला ललिता बाई वाल्मीकि के घर पहुंचे और उसका हालचाल जाना. साथ ही महिला के घर चाय का आनंद लिया. सीएम ने पक्के आवास के निर्माण के लिए ढाई लाख रुपए का चेक भेंट कर शुभकामनाएं दीं. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''बहनों की खुशी मेरे लिए सर्वोपरि है.''
लाडली बहना की राशि बढ़ाकर 3000 करने का वादा: कार्यक्रम के दौरान जिले की लाडली बहनों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को राखी भेंट की. मंच से संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की राशि को 1000 से बढ़कर 3000 तक करने का वादा किया. साथ ही कमलनाथ सरकार को लेकर करारा प्रहार करते हुए कहा कि ''उन्होंने तो संबल, तीर्थ दर्शन योजना बंद कर प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है. मैंने मुख्यमंत्री बनते ही पुनः उन योजनाओं को चालू किया. किसानों की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कमलनाथ सरकार को धोखे वाली सरकार बताया और कर्ज माफी के नाम पर किसानों को छलने की बात कही.''