नरसिंहपुर।जिले के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र में स्थित बीएलए पावर प्लांट निवारी गाडरवारा में पाइप लाइन सुधार रहे एक मजदूर की मौत हो गई. साथी मजदूरों ने आरोप लगाया कि काम के दौरान सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे. मजदूर को बरसाती गड्ढे में उतारा गया था, जिसमें मिट्टी के धंसकने से मजदूर की मौत हुई है. गुस्साए परिजनों ने चक्का जाम कर दिया है. विधायक संजय शर्मा ने कंपनी की तरफ से मुआवजे का आश्वासन दिया है.
Narsinghpur BSL Power Plant की लापरवाही, मिट्टी धंसने से हुई श्रमिक की मौत, विधायक ने दिया मुआवजे का आश्वासन - नरसिंहपुर बीएसएल पावर प्लांट
नरसिंहपुर में एक मजदूर की बीएलए पावर प्लांट में काम करने के दौरान मौत हो गई. मिट्टी में धसने से मजदूर की मौत हो गई है, वहीं इसको लेकर परिजनों ने चक्का जाम भी किया था. पुलिस ने मौके पर पहुंच परिजनों को समझाते हुए मामले को शांत करवाया है. वहीं क्षेत्रीय विधायक ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. Narsinghpur BSL Power Plant
मजदूर की गड्ढे में धसने से मौत:गाडरवारा में पाइप लाइन सुधारते समय गड्ढे में मिट्टी धस जाने से एक मजदूर दब गया, जिसको दो घंटे की मशक्कत के बाद साथी मजदूरों ने निकाला. इस बीच उसकी मौत हो चुकी थी. 24 घंटे से ज्यादा शव को रखने के बाद भी कोई उनकी मदद के लिए नहीं पहुंचा. इसकी वजह से ग्रामीणों में भारी रोष है. गुस्साए परिजनों ने गाडरवारा के शासकीय अस्पताल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझाया और मामले को शांत करवाया. वहीं तेंदूखेड़ा क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने मौके पर पहुंचकर प्लांट जीएम तहसीलदार और प्रशासनिक अधिकारियों से बात की. विधायक ने इस दौरान कहा कि उनको जायज मुआवजा जिम्मेदार प्लांट को देना पड़ेगा. Narsinghpur BSL Power Plant, worker died due to mudslide in Narsinghpur