नरसिंहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को जन सेवा के रूप में मनाने के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया गया है. जिसके पहले दिन होशंगाबाद के सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने सामुदारिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा में मरीजों को फल और शॉल वितरण कर कार्यक्रम की शुरूआत की.
PM के जन्मदिन को जन सेवा के रुप में मना रही बीजेपी, सांसद ने मरीजों को बांटे फल-शॉल - साप्ताहिक कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को जन सेवा के रुप में मानाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत की.
PM के जन्मदिन पर साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम 14 सितंबर से 20 सितंबर तक आयोजित किया गया है. सांसद राव उदय प्रताप ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा में फल और शॉल वितरण का कार्यक्रम रखा.
वहीं, सांसद निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाउंड्री वॉल के लिए तीन लाख रुपए की सहायता राशि एक सप्ताह के अंदर देने की बात कही.