मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंकित चौकसे ने नरसिंहपुर जिले का नाम किया रोशन, UPSC में मिला 500वां स्थान

नरसिंहपुर जिले के करकबेल के अंकित चौकसे ने यूूपीएससी की परीक्षा में 500 वीं रैंक हासिल की है. जिसके बाद परिवार में खुशी का माहौल है और बधाई देने का सिलसिला जारी है.

Ankit Chaukse gets 500th rank in UPSC exam
अंकित चौकसे

By

Published : Aug 5, 2020, 6:27 AM IST

नरसिंहपुर। गोटेगांव तहसील के करकबेल कस्बे के मेधावी छात्र अंकित चौकसे ने अपनी लगन व कठिन परिश्रम से यूपीएससी परीक्षा पास की है. मंगलवार को यूूपीएससी के घोषित परिणाम में अंकित को 500वीं रैंक मिली है. अंकित के पिता कृष्ण कुमार चौकसे करकबेल में साइकिल पार्ट्स की दुकान चलाते हैं. माता पूनम चौकसे शिक्षक हैं. बेटे ने आईआईटी कानपुर से मेकैनिकल से एमटेक किया है. अंकित की सफलता से परिवार तो गौरवान्वित है ही, करकबेल का नाम भी जिले और प्रदेश में रोशन हो रहा है. परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

अंकित चौकसे

अंकित ने सरस्वती शिशु मन्दिर करकबेल से प्राथमिक शिक्षा, नवोदय विद्यालय बोहानी से माध्यमिक शिक्षा पूरी की और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. एक साल तक कोटा में कोचिंग की. JEE की प्रवेश परीक्षा में चयन के बाद IIT कानपुर में दाखिला और लगातार पांच वर्ष में MTech किया. जयपुर में 2 साल तक बोस कम्पनी में नौकरी की. दिल्ली में एक साल UPSC की कोचिंग (वर्ष 2017-2018) में की. पिछली बार UPSC में इंटरव्यू नहीं निकाल पाए. लेकिन निरंतर अभ्यास जारी रखा और इस साल 500वी रैंक के साथ सफलता हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details