नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को क्षेत्र का लगातार भ्रमण करने और लोगों से शासन की तय गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, एसडीएम गोटेगांव निधि सिंह गोहल, एसडीओपी वालरे, डॉ. गुलाब खातरकर ने संबंधित अमले के साथ कंटेनमेंट क्षेत्र करकबेल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं.
नरसिंहपुर: अपर कलेक्टर ने SDM के साथ किया कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश - Additional Collector
नरसिंहपुर अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर ने एसडीएम, एसडीओपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ जिले के कंटेनमेंट क्षेत्र करकबेल का निरीक्षण किया. पढ़िए पूरी खबर...
![नरसिंहपुर: अपर कलेक्टर ने SDM के साथ किया कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश Narsinghpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8240438-388-8240438-1596189510232.jpg)
Narsinghpur
ग्राम पंचायत द्वारा सैनेटाइजेशन और साफ- सफाई में लापरवाही करने पर अधिकारियों ने इसे सुधारने को कहा. नगरपालिका गोटेगांव द्वारा सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया है. जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 165 है, जिसमें से कोरोना संक्रमित 94 मरीज ठीक हो चुके हैं और दो लोगों की मौत हो गई है. अब जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव केस 69 हैं.