नरसिंहपुर। भारी बारिश के चलते तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले ककरा घाट पुल पर बनी सेफ्टी रेलिंग टूट चुकी है. जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.
नर्मदा नदी के ककरा घाट पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त, कभी भी हो सकती है दुर्घटना - tendukheda tahsil
नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले ककरा घाट पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसके चलते दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.
ककरा घाट पुल
बता दें कि बारिश की वजह से बरगी डैम सभी गेट खोल दिए गए थे. जिसके चलते नर्मदा नदी पर बना ये पुल पूरी तरह डूब गया था. साथ ही दोनों तरफ लगी रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि वे कई बार मामले की शिकायत स्थानीय प्रशासन से कर चुके हैं. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई. आज भी रेलिंग टूटी हालत में पड़ी हुई है.