मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बदल गया नर्मदा का स्वरूप, ETV भारत पर देखिए, नर्मदा के निर्मल रूप - नर्मदा नदी नरसिंहपुर

लॉकडाउन में नर्मदा नदी बेहद साफ हो गई है, नर्मदा का पानी साफ हो गया है और इसमें ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ गई है. लॉकडाउन में नर्मदा के निर्मल साफ और निखरे रंग के दर्शन हो रहे हैं. ईटीवी भारत भी नर्मदा के ऐसे ही निर्मल और निखरे रुप के आपकों दर्शन करा रहा है.

narsinghpur
नमामि देवी नर्मदे

By

Published : May 3, 2020, 8:59 PM IST

नरसिंहपुर।मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी कही जाने वाली मां नर्मदा का लॉकडाउन के दौरान नया स्वरूप निखर कर सामने आया है. जिसमें मां नर्मदा के निर्मल और निखरे रूप के दर्शन हो रहे हैं.

ईटीवी भारत पर देखिए नर्मदा का अनोखा रुप

मध्यप्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली नर्मदा के घाटों पर भले ही लॉकडाउन के चलते सन्नाटा पसरा है, लेकिन इस लॉकडाउन का फायदा भी हुआ है. नर्मदा का पानी इस दौरान बेहद साफ हो गया है.

नर्मदा का पानी बेहद साफ हो गया है

फैक्ट्रियां और कारखानों से निकलने वाला निकलने वाला अपशिष्ठ पदार्थ सीधा नर्मदा में आकर मिलता था. लेकिन लॉकडाउन से फैक्ट्रियां और कारखाने बंद हैं. जिसका फायदा नर्मदा को मिला है. पानी इतना साफ हो गया है इसे बगैर फिल्टर किए भी पिया जा सकता है.

लॉकडाउन से नर्मदा का पानी हुआ साफ

नरसिंहपुर जिले से बहने वाली नर्मदा नदी के सभी घाटों पर पानी साफ है और नर्मदा कल-कल कर बह रही है. नर्मदा के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ गई है, जिसमें मछलियां अठखेलियां करते देखी जा सकती हैं.

नर्मदा के पानी में बढ़ गया ऑक्सीजन

मतलब लॉकडाउन नर्मदा के लिए अच्छा साबित हुआ है. नरसिंहपुर जिले के बरमान घाट पर नर्मदा में स्नान करने हर दिन हजारों लोग पहुंचते थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही यहां सन्नाटा है.

नर्मदा का बदल स्वरूप

ABOUT THE AUTHOR

...view details