मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा नदी पार कर नरसिंहपुर पहुंच रहे हैं लोग, अधिकारियों ने जब्त की नाव

नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी को नाव के जरिए पार करके आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है. अधिकारियों ने विभिन्न घाटों का दौरा कर, घुसपैठियों पर कड़ी नजर रखना शुरू कर दिया है.

By

Published : Apr 29, 2020, 2:13 PM IST

Narmada river being infiltrated in the district
नर्मदा नदी से हो रही जिले में घुसपैठ

नरसिंहपुर। जिले में आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के समीप नर्मदा तट पर स्थित घाटों से लोग जबलपुर की सीमा से गोटेगांव की सीमा में प्रवेश ना कर सकें, इसके लिए जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, सीएमओ सहित समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने साकल घाट पहुंचकर, नाव के सहारे किए जाने वाले आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है.

अधिकारियों ने विभिन्न घाटों का दौरा कर, वहां पर चेक पोस्ट व आने जाने वाले नागरिकों की आवाजाही पर पूर्णतया प्रतिबंधित करने के साथ-साथ घुसपैठियों पर कड़ी नजर रखना शुरू कर दिया है. घाटों पर पुलिस, ग्राम पंचायत सचिव, जीआरएस एवं कोटवारों सहित अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर चाक-चौबंद व्यवस्था बढ़ा दी गई है, क्योंकि जबलपुर में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिक, नर्मदा नदी के घाटों पर पहुंचकर नाव चलाने वालों की मदद से नरसिंहपुर जिले में घुसपैठ कर रहे हैं. जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया. तत्काल अधिकारियों, कर्मचारियों ने समस्त घाटों का निरीक्षण कर घुसपैठ करने वाले नागरिकों रोक दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details