नरसिंहपुर। जिले में बारिश के चलते नर्मदा नदी सहित कई नदी-नालों का जल स्तर बढ़ गया है. जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा नदी किनारे बसे गांव और निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. जबलपुर स्थित बरगी बांध के 13 गेट खोलने के बाद नर्मदा का जल स्तर और बढ़ गया है. नदियों पर बने कई पुल डूबने की कगार पर आ गए हैं और कई के ऊपर से पानी बह रहा है. जहां एक ओर जलस्तर बढ़ने को लेकर अच्छे पर्यावरण और खेती का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं निचले इलाके और नदी किनारे बसे गांव के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है.
नरसिंहपुर जिले में उफान पर नर्मदा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
जबलपुर स्थित बरगी बांध के 13 गेट खोलने के बाद नर्मदा का जल स्तर बढ़ गया है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने जिले में अलर्ट जारी किया है.
नरसिंहपुर जिले में उफान पर नर्मदा
वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने अलर्ट की घोषणा कर किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी करने की बात कही है. प्रशासन ने निचले स्थानों पर जल भराव और लोगों को विषम परिस्थितियों से बचाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है. नरसिंहपुर कलेक्टर ने बताया कि, उन्होंने बचाव दल समिति के सदस्यों को समझाया है कि कैसे कार्य करना है.