नरसिंहपुर।मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण आशा गोधा के मार्ग दर्शन में बरमान में स्वच्छता और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान नर्मदा नदी के घाटों की साफ-सफाई की गई, इसके साथ ही श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संदेश दिया गया.
नर्मदा स्वच्छता अभियान के तहत घाटों की सफाई - नर्मदा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान
स्वच्छता अभियान की संयुक्त अभिनव पहल जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई.
नर्मदा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान
इस अवसर पर जिला न्यायालय के अपर जिला जज जसवंत सिंह, सीईओ केके भार्गव सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने नर्मदा स्वच्छता अभियान में श्रमदान दिया.