नरसिंहपुर। पूरे देश में कार्तिक पूर्णिमा धूमधाम से मनाई जा रही है. कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरी पूर्णिमा या गंगा स्नान के नाम से भी जाना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा की वजहसे नर्मदा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. नरसिंहपुर के घाटों पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला.
कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी, नर्मदा घाट पर दूर-दूर से आए श्रद्धालु
कार्तिक पूर्णिमा के दिन नरसिंहपुर में नर्मदा घाटों पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाया. दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पूजा पाठ की.
दूर-दूर से आए श्रद्धालु
नर्मदा के पावन घाटों पर सुबह से ही लाखों की संख्या में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने नर्मदा में डुबकी लगाई. कार्तिक मास की पूर्णिमा पर नर्मदा में स्नान का विशेष महत्व है. सूर्य की पहली किरण के साथ हर कोई मां गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज का दिन विशेष फलदायक है. स्कंद पुराण की मानें तो आज के दिन स्वर्ग से देवता पृथ्वी पर आते हैं. इसलिए नर्मदा में स्नान और पूजन करने से शिव के साथ भगवान विष्णु भी प्रसन्न होते हैं.