मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में नारी शक्ति ने संभाला मोर्चा, घूम रहे लोगों को खदेड़ा - कोरोना वायरस

पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि कोरोना वायरस के चलते लोग घरों से बाहर ना निकले, लेकिन फिर भी कुछ लोग बाहर जा रहे हैं, जिनके खिलाफ नरसिंहपुर जिले की महिलाओं ने घूमने वाले लोगों की झाड़़ू-बेलन से पिटाई कर दी.

nari-shakti-took-responsiility-in-lock-down
लॉकडाउन में नारी शक्ति ने संभाला मोर्चा

By

Published : Mar 29, 2020, 11:19 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 12:04 AM IST

नरसिंहपुर। लॉकडाउन को महिलाओं का जबरदस्त समर्थन मिला है, जिसके चलते घर के लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं. महिलाएं आने वाले लोगों की सरेराह पिटाई कर रही हैं. जिले के रामनगर बरगी कॉलोनी में नारी शक्ति ने मोर्चा संभाला लिया है. जिला प्रशासन द्वारा निर्देश के बावजूद भी लोग सड़कों पर आ रहे हैं, जिलके बाद नारी शक्ति ने घर के सामने बैठे लोगों और घूमने वाले लोगों की झाड़़ू-बेलन से पिटाई कर दी.

लॉकडाउन में नारी शक्ति ने संभाला मोर्चा

कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है. वहीं नरसिंहपुर में अभी इसका भी है असर देखा जा रहा है. पुलिस लोगों को घरों से नहीं निकलने की हिदायत दे रही है. वहीं महिलाओं ने मोर्चा संभालते हुए घूम रहे लोगों की झाड़ू और बेलन से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.

इस मामले में एसडीओपी अर्जुन उइके का कहना है कि नारी शक्ति ने मोर्चा संभाल लिया है, तो लोगों को समझाने में आसानी होगी और यह बहुत अच्छी अपील है. यह प्रशासन का सहयोग भी कर रही हैं. मोहल्ला बंदी और गाड़ी बंदी के निर्देश हैं, जिस पर लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि घरों से ना निकले.

Last Updated : Mar 30, 2020, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details