मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी बौद्धिक दिवालिया, आकंतवाद नक्सलवाल उनके पुरखों का पाप- नरेंद्र सिंह तोमर - पीएम मोदी

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस देश से खत्म हो चुकी है.राहुल गांधी बौद्धिक दिवालिया घोषित हो गये है. उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद, नक्सलवाद राहुल गांधी के पुरखों का पाप है और देश में पिछड़ापन ये सब कांग्रेस की ही देन है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

By

Published : Apr 13, 2019, 8:49 PM IST

Updated : Apr 13, 2019, 11:42 PM IST

मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस देश से खत्म हो चुकी है. राहुल गांधी बौद्धिक दिवालिया घोषित हो गये है. उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद, नक्सलवाद राहुल गांधी के पुरखों का पाप है और देश में पिछड़ापन ये सब कांग्रेस की ही देन है.

ये बाते केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने चुनावी कार्यालय का उद्धाघन करने के बाद लोगों को संबोधिक करते हुये कहीं. उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी ने कहा था, 21वीं सदी भारत की सदी होगी और आज का समय 21वीं सदी का है. इस सदी में देश के सामने नरेंद्र मोदी जैसा व्यक्तित्व है जो भारत को दुनिया में फिर से विश्व गुरु के स्थान पर पहुंचा सकता है. वहीं दूसरी और सपा, बसपा और कांग्रेस है, जिन्हें देश से कोई सरोकार नहीं है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा की अगर देश को आगे ले जाना है, तो नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनना होगा. उन्होंने कहा कि आज देश में परिर्वतन लाना है तो बीजेपी को लाना होगा, इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओ से बीजेपी को जीताने का संकल्प लिया.

Last Updated : Apr 13, 2019, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details