नरसिंहपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी धर्म के लोगों से अपील की थी कि वह घर में रहकर ही पूजा और इबादत करें. पीएम की इस अपील का असर भी नरसिंहपुर में देखने को मिल रहा है. जहां मुस्लिम समुदाय के लोग आगामी 25 अप्रैल से शुरू होने वाले रमजान महीने की तैयारियों को लेकर खासे उत्साहित हैं और पूरे एतिहात से रमजान का पवित्र महीना मनाने के लिए अपने-अपने घरों में ही रहकर पांचों वक्त की नमाज अदा करेंगे.
नरसिंहपुर : कोरोना वायरस के चलते मस्लिम समुदाय ने लिया ये बड़ा फैसला - corona virus
नरसिंहपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए रमजान के महीने में पांचों वक्त की नमाज घर पर ही पढ़ने का फैसला लिया है.
![नरसिंहपुर : कोरोना वायरस के चलते मस्लिम समुदाय ने लिया ये बड़ा फैसला five time namaaz at home ramzaan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6889334-423-6889334-1587548908501.jpg)
घर पर ही पढ़ेंगे पांचों वक्त की नमाज
घर पर ही पढ़ेंगे पांचों वक्त की नमाज
नरसिंहपुर जामा मस्जिद के शहर काजी ने शहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों से टोटल लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर नमाज अदा करने की अपील की है. उन्होेंने इस फैसले को इंसानियत का फैसला बताया है. उन्होंने हर एक मुस्लिम भाइयों से घर में रहकर ही रमजान की नमाज अदा करें और अल्लाह से अपने रसूल के सदके में दुआ करें कि इस महामारी और संक्रमण के काल से देश और दुनिया मुक्त हो.