मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी से अवैध संबंधों के चलते दोस्त की गला रेतकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - mp news

नरसिंहपुर जिले अवैध संबंधों के चलते युवक की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले से जुड़े दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

murder-of-friend-due-to-illicit-relations-case-registered
पत्नी से अवैध संबंधों के चलते दोस्त की गला रेतकर हत्या

By

Published : Dec 13, 2019, 11:43 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के झोतेश्वर में अवैध संबंधों के चलते एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. आरोपी ने पहले मृतक की गला रेतकर हत्या कर दी और उसके बाद अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर शव को पास के ही नाले में दफना दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

पत्नी से अवैध संबंधों के चलते दोस्त की गला रेतकर हत्या

दरअसल कोरेगांव निवासी आशीष बीते 6 दिसंबर से लापता था. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने पूछताछ शुरू की थी. इसी बीच पुलिस को पता चला कि आखिरी बार युवक को उसके दोस्त सुरेंद्र और पंकज के साथ देखा गया था. पुलिस को दोनों आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की आरोपी टूट गए और सारी कहानी बता दी. आरोपी के अनुसार मृतक के आरोपी पंकज की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. जिसके चलते आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.

बताया जा रहा है कि आरोपी सुरेंद्र और पंकज मृतक को मछली पकड़ने के बहाने गांव के ही नाले के पास ले गए. फिर मौका देखकर चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसे नाले में ही दफना दिया. वहीं सदेह के आधार पर पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि नाले में मछली पकड़ने के लिए फैलाए गए करंट की चपैट में आने से मौत हो गई. जिसके चलते उसे वहीं दफना दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details