नरसिंहपुर। जल संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में ग्राम पंचायतों में बनाई जा रही अमृत सरोवर और डैम का कलेक्टर ऋजु बाफना ने निरीक्षण किया. इन जल संरचनाओं के निर्माण का उद्देश्य वर्षा जल की एक-एक बूंद सहेजकर रखना है. कृषकों को जल संरक्षण, समुचित प्रयोग हेतु प्रेरित करना, वर्षा जल को संग्रहीत करके सिंचाई हेतु प्रयोग एवं संचित जल का सुरक्षित उपयोग है. उन्होंने यहां प्रगतिरत निर्माण कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए.
निर्माण कार्यों का निरीक्षण:कलेक्टर ने ग्राम पंचायत ऊमरपानी के ग्राम जैतपुर में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- वॉटर शेड के अंतर्गत खेत- तालाब के कार्य का अवलोकन किया. उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य निर्धारित मापदंडों के अनुरूप पूरे किए जाएं. निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए. इसके बाद ग्राम सुन्हेटी में चैक डेम के निर्माण कार्य को देखा. उन्होंने सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य होने पर ही संबंधित को भुगतान किया जाए.