मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि राहुल गांधी लोकसभा के बाहर बयान देते है. लेकिन लोकसभा में नहीं बैठते.

Rao Uday Pratap and Rahul Gandhi
राव उदय प्रताप और राहुल गांधी

By

Published : Feb 11, 2021, 1:25 PM IST

नरसिंहपुर। सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी को ट्विटर और फेसबुकिया नेता करार देते हुए कहा है वह संसद में नहीं आते और सोशल मीडिया पर ही अनर्गल बातें कहते रहते हैं. जिस राहुल गांधी को गांधी परिवार की सीट अमेठी ने नकार दिया, क्योकि ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी से नेतृत्व नहीं कर पा रहे थे. अब केरल के लोगों ने जो जिम्मेदारी सोंपी है. कम से कम उसे तो ईमानदारी से पूरा करें.

सांसद ने साधा निशाना

राहुल गांधी को नसीहत

सांसद उदय प्रताप ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि आप लोकसभा में आइये मोदी जी भी रहते है. पूरा देश देखता है आपको वहां बोलना चाहिए. मोदी को तानाशाह बताते है. तो वहां मोदी जी भी रहते है. वह जबाब देगे. आप लोकसभा के बाहर बयान देते है. जहां कोई जबाब देने वाला नहीं. राहुल गांधी सुबह से शाम तक अनर्गल बयान देते है. वह इतने फुरसत नहीं है, जो अनर्गल बयान का जबाब देते रहे.

राहुल गांधी पर साधा निशाना

वहीं राहुल गांधी द्वारा सेना के बजट को लेकर उठाए गए सवाल पर उदय प्रताप सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी को सैनिकों के बजट से कुछ लेना देना नहीं है. वह सिर्फ उनका पब्लिसिटी स्टंट है. यदि वह जिम्मेदार है तो उन्हें लोकसभा में बैठना चाहिए. जब तक लोकसभा में नही बैठेंगे अपडेट नहीं रहेंगे. सरकार ने सौनिकों के लिए बहुत कुछ किया है. 2014 तक जितना सेना का बजट होता था. उस से 4 गुना बजट अब सेना के लिए है. लेकिन राहुल गांधी ओछी मानसिकता से देश की छवि पूरे विश्व में धूमिल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details