मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने किया वृक्षारोपण, लोगों से घरों में रहने की अपील - Plantation Tendukheda Narsinghpur

पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को जारी रखते कोरोना काल मे भी पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने जिले के तेंदूखेड़ा में वृक्षारोपण किया.

MP Rao Uday Pratap Singh doing plantation
वृक्षारोपण करते सांसद राव उदय प्रताप सिंह

By

Published : Jul 18, 2020, 7:32 PM IST

नरसिंहपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को जारी रखते कोरोना काल में भी पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने वृक्षारोपण किया. सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने पीएम मोदी के सपने को आगे बढ़ाने की बात कहते हुए कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाने में वृक्ष, हरियाली और पौधों का महत्वपूर्ण योगदान है.

सांसद राव उदय प्रताप सिंह

जिसे देखते हुए प्रकृति से अपना विशेष प्रेम रखने वाले सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कोरोना वायरस के बावजूद अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए तेंदूखेड़ा के मिनी स्टेडियम एवं कन्या शाला पहुंचकर वृक्षारोपण किया. ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे साथ ही साथ इस महामारी से जल्द ही देश को निजात मिल सके.

सांसद राव उदय प्रताप सिंह

वृक्षारोपण के मौके पर सांसद राव उदय प्रताप ने युवाओं के लिए स्वस्थ एवं फिट रहने के लिए मिनी स्टेडियम में ओपन जिम के लिए ढाई लाख रुपए की राशि की घोषणा की. भाजपा सांसद ने कोरोना महामारी के चलते लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के साथ घर में रहने की अपील भी की.

सांसद ने कहा कि स्वच्छता अभियान और हरित क्रांति इस देश में चल रहे हैं. उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि जितना हम प्रकृति को संरक्षित करेंगे उतना ही वातावरण से हमें लाभ होगा. भाजपा सांसद ने वृक्षारोपण को प्रकृति के संतुलन के लिए कारगार उपाय बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details