नरसिंहपुर। विकासखंड चावरपाठा के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुंदरई, बिलहरा, डोभी और इमझिरा सहित आधा दर्जन ग्रामीण क्षेत्रों में लोकसभा सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने मास्क सेनिटाइजर और काढ़ा के पैकेट ग्रामीणों को वितरित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से हमें स्वयं लड़ना है. भारत सरकार द्वारा लगाए गए दो महीने के लॉकडाउन के बावजूद भी अब तक 2 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हमें हर तरह से सतर्कता बरतनी चाहिए और हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए.
नरसिंहपुर: सांसद और भाजपा जिला अध्यक्ष ने ग्रामीणों को बांटे मास्क और सेनिटाइजर - नरसिंहपुर बीजेपी अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा
नरसिंहपुर जिले के गांवों में सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने मास्क सेनिटाइजर और काढ़ा के पैकेट ग्रामीणों को वितरित किए, साथ ही ग्रामीणों से घर में रहने की अपील की गई.
सांसद ने कहा कि अपने परिवार, गांव और देश की रक्षा के लिए शासन-प्रशासन के आदेशों का निष्ठापूर्वक पालन करना चाहिए. इसी में हमारी सुरक्षा और देश की सुरक्षा है. इसी अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सफाई कर्मचारियों के लिए सेनिटाइजर भी वितरित किया गया.
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, तेंदूखेड़ा एसडीएम आर एस राजपूत, जनपद पंचायत चावरपाठा मुख्य कार्यपालन रविंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक भैयाराम पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु शर्मा दीवान, अर्जुन सिंह राजीव, अग्रवाल संतोष पटेल, डालचंद पटेल, वंदना पटेल ने ग्रामीणों के बीच जाकर सेनिटाइजर और मास्क का वितरण किया. ग्रामीणों से घर पर रहने की अपील करते हुए, शासन-प्रशासन का सहयोग करने की समझाइश दी गई.