जबलपुर। नरसिंहपुर निवासी अभिषेक राय द्वारा हाईकोर्ट में इस बारे मे याचिका दायर की गई थी. इसकी सुनवाई 16 दिसंबर को होनी है. अभिषेक ने न्यायालय में याचिका दायर करते हुए कहा था कि उन्होंने रिश्तेदार राधेश्याम व राकेश राय का फर्जीवाड़ा उजागर करने तथा आवास योजना के लिए अवैध लाभ लेने के मामले में कलेक्टर को शिकायत की थी. इस मामले में सीईओ ने दोनों के खिलाफ रिकवरी भी निकाली थी. इससे नाराज होकर दोनों ने अभिषेक के खिलाफ दो झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी.
मोबाइल जब्त कर शिकायत बंद कराई :याचिकाकर्ता 30 मई 2022 को एक मामले में रिपोर्ट लिखाने पुलिस थाने भी गया था, लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. अभिषेक ने सीएम हेल्पलाइन में नरसिंहपुर पुलिस की कार्यप्रणाली की शिकायत की थी. आरोप है कि तत्कालीन थाना प्रभारी अमित कुमार दाणी ने अवैधानिक तरीके से अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उसका मोबाइल जब्त किया और खुद अभिषेक के नाम से उसके ही मोबाइल से सीएम हेल्पलाइन में फोन कर शिकायत बंद करवा दी. जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक को व्यक्तिगत हलफनामे पर पूरे प्रकरण में स्पष्टीकरण पेश करने के निर्देश दिए थे.