मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Narsinghpur हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले SP ने गोटेगांव TI को किया सस्पेंड, जानें आखिर क्या है मामला

सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत को जबरिया कटवाने और शिकायतकर्ता का मोबाइल डाटा डिलीट करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस मुख्यालय से निर्देश प्राप्त कर नरसिंहपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव ने गोटेगांव टीआई अमित विलास दाणी को (MP Narsinghpur SP suspends TI) निलंबित कर दिया है. ये कार्रवाई हाईकोर्ट में 16 दिसंबर को होने वाली सुनवाई के ठीक चार दिन पहले की गई.

MP Narsinghpur SP suspends TI
हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले SP ने गोटेगांव TI को किया सस्पेंड

By

Published : Dec 14, 2022, 12:09 PM IST

जबलपुर। नरसिंहपुर निवासी अभिषेक राय द्वारा हाईकोर्ट में इस बारे मे याचिका दायर की गई थी. इसकी सुनवाई 16 दिसंबर को होनी है. अभिषेक ने न्यायालय में याचिका दायर करते हुए कहा था कि उन्होंने रिश्तेदार राधेश्याम व राकेश राय का फर्जीवाड़ा उजागर करने तथा आवास योजना के लिए अवैध लाभ लेने के मामले में कलेक्टर को शिकायत की थी. इस मामले में सीईओ ने दोनों के खिलाफ रिकवरी भी निकाली थी. इससे नाराज होकर दोनों ने अभिषेक के खिलाफ दो झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी.

मोबाइल जब्त कर शिकायत बंद कराई :याचिकाकर्ता 30 मई 2022 को एक मामले में रिपोर्ट लिखाने पुलिस थाने भी गया था, लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. अभिषेक ने सीएम हेल्पलाइन में नरसिंहपुर पुलिस की कार्यप्रणाली की शिकायत की थी. आरोप है कि तत्कालीन थाना प्रभारी अमित कुमार दाणी ने अवैधानिक तरीके से अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उसका मोबाइल जब्त किया और खुद अभिषेक के नाम से उसके ही मोबाइल से सीएम हेल्पलाइन में फोन कर शिकायत बंद करवा दी. जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक को व्यक्तिगत हलफनामे पर पूरे प्रकरण में स्पष्टीकरण पेश करने के निर्देश दिए थे.

Anuppur: गाली गलौज करते थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल, SP ने किया लाइन अटैच

सड़क हादसे में घायल हुए टीआई दाणी :इसके बाद नरसिंहपुर एसपी ने टीआई के खिलाफ कार्रवाई की है. निलंबित किए गए अमित विलास दाणी को लेकर एक जानकारी ये भी है कि तीन दिन पहले ही वे दुर्घटनाग्रस्त भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि गोटेगांव से ड्यूटी पूरी कर जब वे अपने स्टेशनगंज नरसिंहपुर स्थित निवास लौट रहे थे तो उनकी कार किसी वाहन से टकरा गई थी. हालांकि इसमें उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई. तब से वे अपने कार्यस्थल पर नहीं जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details