नरसिंहपुर।जिले के तहसील तेंदूखेड़ा में सिविल न्यायालय प्रांगण में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर में कई मायनों में याद रखा जाएगा. इस कार्यक्रम में कई लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में सिविल न्यायालय तेंदूखेड़ा मजिस्ट्रेट पुष्पेंद्र सिंह सिसोदिया और तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत भी हैं.
MP Narsinghpur विधिक जागरुकता व साक्षरता शिविर में वकीलों व पुलिस जवानों के अलावा लोगों ने किया रक्तदान - विधिक जागरुकता व साक्षरता शिवर
तेंदूखेड़ा सिविल न्यायालय में विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर मजिस्ट्रेट सहित तेंदूखेड़ा पुलिस विभाग द्वारा रक्तदान किया गया. अधिवक्ताओं के साथ ही कई युवाओं ने भी रक्तदान किया. मजिस्ट्रेट व थाना प्रभारी ने लोगों से रक्तदान करने का आह्वान किया. legal awareness literacy camp, lawyers and police personnel, People donated blood
Sehore Blood Donation Camp शिवराज के पुत्र कार्तिकेय ने रक्तदान शिविर में बढ़ाया उत्साह
रक्तदान करने की अपील :इस मौके पर अधिवक्ता संघ के साथ ही क्षेत्र के जागरूक युवाओं ने भी रक्तदान किया. लगातार एक्सीडेंट और बढ़ती बीमारियों को देखते हुए किसी भी व्यक्ति की रक्त की कमी से मृत्यु ना हो सके, जिसको लेकर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वहीं तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी व मजिस्ट्रेट ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की. ने रक्तदान कर लोगों से बड़ी संख्या में रक्तदान करने की अपील की गई.