मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास, श्योपुर में पति ने काटी पत्नी नाक - mp news hindi

एमपी में क्राइम को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है लेकिन हर दिन ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. नरसिंहपुर में पत्नी की चरित्र संदेह के चलते कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुना दी है.

mp crime news
एमपी क्राइम न्यूज

By

Published : Mar 4, 2023, 9:42 PM IST

नरसिंहपुर।जिले में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई है. प्रधान न्यायाधीश एनके शर्मा की न्यायालय में मामले की सुनवाई हुई है. शासकीय लोक अभियोजक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, यह मामला इसलिए खास है क्योंकि इसमें मुंगवानी थाना पुलिस द्वारा बनाए गए 17 गवाह हैं. जो अपनी गवाही से पलट गए थे. लेकिन साक्ष्य में घटना की रात्रि मृतिका के साथ आरोपी शनिराम को कमरे में अंतिम बार देखा गया था.

आरोपी को आजीवन कारावास:मामले को लेकर बताया गया कि, आरोपी के हाथ खून से रंगे थे. मृतिका की मृत्यु कुल्हाडी मारकर की गई थी. आरोपी के पास से यह कुल्हाड़ी, फुलपैंट-शर्ट एवं नाखूनों पर रक्त पाया गया था. इस संबंध में प्रस्तुत चिकित्सकीय साक्ष्य प्रमाणित पाए जाने के बाद न्यायालय ने संदेह से परे यह प्रमाणित मानते हुए कि केवल आरोपी ने ही अपनी पत्नी शिवकली की धारदार हथियार से हत्या की है. इस बात को प्रमाणित मानते हुए आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

पति ने काटी नाक:श्योपुर में शराबी शौहर ने अपनी पत्नी की नाक हासिए से काटकर भाग निकला. पत्नी ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र दिया है. मामला अगरा थाना क्षेत्र का हैं, यहां मायके में रह रही नवविवाहिता के सोहर ने शनिवार को अपनी पत्नी की नाक काट दी. घटना उस वक्त की है. जब पति पत्नी दोनों खेत पर फसल काटने के लिए गए थे. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कोई नोकझोंक हो गई. शराबी पति ने अपनी पत्नी सरोज आदिवासी की फसल काटने वाले फसल से पत्नी पर बाहर कर दिया. जिसमें पत्नी की नाक पूरी तरीके से काट दी घटना के बाद आरोपी पति आमिर आदिवासी मौके से फरार हो गया.

आपस में चल रहा था विवाद:एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा का कहना है कि, सरोज आदिवासी का पिछले कुछ दिनों से ससुराल जनों से विवाद चल रहा था. इसके चलते पति आमिर आदिवासी अपनी पत्नी के साथ पिछले 1 महीने से ससुराल में रह रहा था. जिसके बाद शनिवार को पति और पत्नी दोनों खेत पर फसल काटने के लिए पहुंचे तभी शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी सरोज की नाक काट दी और मौके से फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता पत्नी ने अगरा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुई गई है. महिला को उपचार के लिए विजयपुर उप स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां पर महिला की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है.

Also Read: इन खबरों पर भी एक नजर डालें

प्रेमी गिरफ्तार: ग्वालियर में रहने वाली एक युवती को छत से धक्का देकर जान से मारने की कोशिश करने वाले कथित प्रेमी को पुलिस ने 2 महीने बाद मुरार इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया है. लड़की के साथ आरोपी युवक प्रदीप जाटव के कई सालों से संबंध थे. जब वह नाबालिग थी. दोनों में दोस्ती के चलते उनमें शारीरिक संबंध भी बन गए थे. यह सिलसिला करीब तीन साल तक चला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details