मुरैना।पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराबबंदी को लेकर दिमनी से कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान सामने आया है. विधायक रविंद्र तोमर ने उमा भारती के मुद्दे को सही ठहराया है. उनका कहना है कि प्रदेश में पूरी तरह से शराब बंद होना चाहिए. जहरीली शराब से प्रदेश में कई घर तबाह हो गए हैं. मुरैना में 29 लोगों की मौत हाल ही में हुई थी. शराब पीने वालों का परिवार यातना में रहता है. उन्होंने कहा सरकार को उमा भारती के शराबबंदी अभियान में शामिल होना चाहिए.
शराबबंदी पर उमा भारती के समर्थन में आए कांग्रेस विधायक रविंद्र तोमर, कहा अभियान में सरकार भी हो शामिल - dimni mla ravindra singh tomar support in Uma Bharti
मुरैना। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराबबंदी को लेकर दिमनी से कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान सामने आया है. विधायक रविंद्र तोमर ने उमा भारती के अभियान को सही ठहराते हुए उनका समर्थन किया है. कांग्रेस विधायक का कहना है कि प्रदेश में पूरी तरह से शराब बंदी होना चाहिए. जहरीली शराब से प्रदेश में कई घर तबाह हो गए हैं. मुरैना में 29 लोगों की मौत हाल ही में हुई थी. शराब पीने वालों का परिवार यातना में जीता है. उन्होंने कहा सरकार को उमा भारती के शराबबंदी अभियान में शामिल होना चाहिए. (dimni mla ravindra singh tomar support of Uma Bharti)
उमा भारती के समर्थन में कांग्रेस विधायक
पार्टी में उमा की उपेक्षा
इतना ही नहीं अपने बयान में विधायक ने कहा प्रदेश में जब भाजपा की सरकार आई थी तब उमा भारती ही सर्वोपरि थीं. अब प्रदेश हित में उठाई जा रही आवाज से पार्टी में उमा भारती की उपेक्षा हो रही है. उनकी बात नहीं सुनी जा रही है. उमा ने सरकार को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया है.अगर शराबबंदी पर सरकार विचार करती है, तो प्रदेश के कई घरों को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है.
Last Updated : Mar 16, 2022, 7:37 PM IST