नरसिंहपुर। जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सख्ती बढ़ा दी गई है. यहां कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. नरसिंहपुर जिला प्रशासन शहर के चौक-चौराहों से लेकर हाट-बजारों तक मुस्तैद है. इस बीच लोगों की लापरवाही भी सामने आई है. जिले के बरमान में दुकानदार कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाकर अपनी दुकानदारी कर रहे थे. सूचना मिलने पर करेली तहसीलदार एवं थाना टीआई ने चौकी प्रभारी अनिल भगत के साथ ग्राम बरमान में पहुंचकर 125 से अधिक दुकानों को सील करवाया. इसके साथ ही उन्हें आगे से कोई भी गलती ना करने की हिदायत भी दी गई.
125 से अधिक दुकानें सील
नरसिंहपुर जिले के बरमान में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोगों की लापरवाही पर प्रशासन ने कार्रवाई किया है. आज करेली तहसीलदार और थाना टीआई की उपस्थिति में चौकी प्रभारी अनिल भगत के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया. इसके तहत ग्राम बरमान की लगभग 125 से अधिक दुकानों को सील किया गया. इसके साथ ही दुकानदारों को समझाइश दी गई कि दुकान खोलने का प्रयास ना करें, नहीं तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.