नरसिंहपुर। पिछले महीने 5 फरवरी को गोटेगांव में एक मोबाइल शॉप में चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोर ने दुकान से आठ मोबाइल चोरी किये थे लेकिन एक महीने बाद भी उसे बेच नहीं सका. वहीं इस चोर ने उन आठ मोबाइल को चोरी करने के लिए करीब आधे घंटे का समय लिया था. जिसके बाद लोग उसे इत्मीनान वाला चोर कह रहे हैं.
गौरतलब है कि भैयाराम नाम के इस चोर के फुटेज को देखकर पुलिस भी दंग थी उसने 8 मोबाइल चोरी करने में आधा घण्टे से भी ज्यादा समय लिया था. वह सामान रखने के लिए कोई बैग भी लेकर नहीं आया था. जिसके बाद वह दुकान में बिछी बोरी को समेटकर उसने पेटी पैक मोबाइल डालकर वह नौ दो ग्यारह हो गया.