मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इत्मीनान वाला चोर: 8 मोबाइल चोरी करने में लगाया घंटों, एक महीने में बेच पाया था महज दो सेट - ,एमपी न्यूज

भैयाराम नाम के इस चोर के फुटेज को देखकर पुलिस भी दंग थी उसने 8 मोबाइल चोरी करने में आधा घण्टे से भी ज्यादा समय लिया था. वह सामान रखने के लिए कोई बैग भी लेकर नहीं आया था. जिसके बाद वह दुकान में बिछी बोरी को समेटकर उसने पेटी पैक मोबाइल डालकर नौ दो ग्यारह हो गया.

CHORI

By

Published : Mar 7, 2019, 5:53 AM IST

नरसिंहपुर। पिछले महीने 5 फरवरी को गोटेगांव में एक मोबाइल शॉप में चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोर ने दुकान से आठ मोबाइल चोरी किये थे लेकिन एक महीने बाद भी उसे बेच नहीं सका. वहीं इस चोर ने उन आठ मोबाइल को चोरी करने के लिए करीब आधे घंटे का समय लिया था. जिसके बाद लोग उसे इत्मीनान वाला चोर कह रहे हैं.

गौरतलब है कि भैयाराम नाम के इस चोर के फुटेज को देखकर पुलिस भी दंग थी उसने 8 मोबाइल चोरी करने में आधा घण्टे से भी ज्यादा समय लिया था. वह सामान रखने के लिए कोई बैग भी लेकर नहीं आया था. जिसके बाद वह दुकान में बिछी बोरी को समेटकर उसने पेटी पैक मोबाइल डालकर वह नौ दो ग्यारह हो गया.

यहां देखें वीडियो


बता दें कि पुलिस ने उसे करीब एक महीने के बाद पकड़ा है और उस वक्त भी उसके पास से 6 मोबाइल बरामद हुए हैं. इतने समय में भी वह सिर्फ दो मोबाइल ही गायब कर पाया, इस रवैये के कारण ही उसे इत्मीनान वाला चोर कहकर बोला जा रहा है.

मोबाइल की चोरी करता युवक

जिले के एडिशल एस पी राजेश तिवारी ने बताया कि भैयाराम नाम के इस चोर से 6 मोबाइल बरामद हुए हैं, बाकी दो मोबइल की उससे पूछताछ की जा रही है. उसने पिछले महीने रात में दुकान में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया था. उसने पूरी तफ्तीश से एक एक मोबाइल को देखकर उनकी एमआरपी पढ़ कर उनमें से ज्यादा दाम वाले मोबाइल सलेक्ट करके उन्हें चुनकर चोरी करने का काम किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details