मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MLA ने CM को लिखा पत्र, रेमडेसिविर को लेकर लगाए गंभीर आरोप

विधायक जालम सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर गंभीर आरोप लगाए.

MLA Jalam Singh
विधायक जालम सिंह

By

Published : May 17, 2021, 6:37 PM IST

नरसिंहपुर। विधायक जालम सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर सीएम पर गंभीर आरोप लगाए.

जालम सिंह ने लगाए आरोप

पत्र के माध्यम से जालम सिंह ने लिखा कि उन्हें नकली इंजेक्शन लगाए गए. कोरोना पॉजिटिव हुआ, तब चार से छह प्रतिशत इंफेक्शन था. उन्हें 17 से 22 अप्रैल तक 6 इंजेक्शन लगाए गए. उसके बाद भी तबियत में सुधार नहीं हुआ. ऑक्सीजन लेवल भी घटता गया. अस्पताल में दोबारा भर्ती हुआ. इंफेक्शन 14 से 16 प्रतिशत बढ़ा आया. फिर छह इंजेक्शन और लगाए गए. ऐसे कुल 12 रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाए गए. जो पहले इंजेक्शन लगाय गए, वह नकली थे. इंजेक्शन की कालाबाजारी में सिटी अस्पताल का प्रबंधक, सरकारी अधिकारी सहित अन्य लोग शामिल हैं. इसके आगे उन्होंने लिखा कि जबलपुर संभाग में जितने भी इंजेक्शन का रिकार्ड हैं, उसकी जांच हों.

विधायक जालम सिंह

विधायक जालम सिंह ने मुर्गा खेड़ा खदान का किया निरीक्षण, बड़े पैमाने पर हो रहा था अवैध रेत उत्खनन

विधायक ने सारे आरोपों को सही ठहराते हुए बताया कि जो भी व्यक्ति इसमें शामिल हैं, उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. संपत्ति जब्त होनी चाहिए. इसी के साथ सिटी हॉस्पिटल को कोविड सेंटर बनाया जाना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि मेडिसिन दुकान को बंद किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details