मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के तीसरे चरण को लेकर विधायक जालम सिंह पटेल ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत - नरसिंहपुर न्यूज

लॉकडाउन का तीसरा चरण प्रारंभ हो गया है, जिसमें कुछ राहत भी दी गई हैं, लॉकडाउन के तीसरे चरण को लेकर नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने ईटीवी से खास बातचीत की.

MLA Jalam Singh Patel talks with ETV bharat
विधायक जालम सिंह पटेल की ईटीवी भारत से खास बातचीत

By

Published : May 4, 2020, 4:51 PM IST

नरसिंहपुर।लॉकडाउन का तीसरा चरण प्रारंभ हो गया है, जिसमें कुछ राहत भी दी गईं हैं, लॉकडाउन के तीसरे चरण को लेकर नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने ईटीवी से खास बातचीत की. विधायक जालम सिंह पटेल ने कहा कि नरसिंहपुर की जनता ने लॉकडाउन का बेहतर तरीके से पालन किया है. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारे देश की जनता से आवाहन किया था कि लॉक डाउन के माध्यम से ही हम कोरोना वायरस जैसी बीमारी से निपट सकते हैं. कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है जो छिप कर बार करती है और इसके दुष्परिणाम बहुत अधिक हैं.

विधायक जालम सिंह पटेल की ईटीवी भारत से खास बातचीत

उन्होंने अगर किसी एक व्यक्ति को भी कोरोना हो जाता है तो वह कई व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है, अभी हमारा जिला कोरोना से अछूता है जिले की जनता ने हमारे देश के प्रधानमंत्री, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो निवेदन किया था उसका जिले की जनता ने पालन किया है. नरसिंहपुर जिला ग्रीन जोन में है और आज इसका 45वां लॉकडाउन का दिन है. जनता बेहतर तरीके से लॉक डाउन का पालन कर रही है और उसी प्रकार से तीसरे चरण का भी पालन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details