नरसिंहपुर। जिले में फल-फूल रहे नशे के कारोबार और जुए-सट्टे से बर्बाद होती युवा पीढ़ी को लेकर स्थानीय विधायक जालम सिंह पटेल ने एक बार फिर चिंता जाहिर की है. साथ ही प्रशासन से इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय करने की अपील की है. विधायक नशे के कारोबार को लेकर कई बार प्रशासन पर सवाल उठा चुके हैं.
नशाखोरी सामाजिक बुराई, इस पर पाबंदी लगनी चाहिएः विधायक - drug trade Narsinghpur
नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने क्षेत्र में चल रहे नशे के कारोबार पर पाबंदी लगाने की मांग की है.
![नशाखोरी सामाजिक बुराई, इस पर पाबंदी लगनी चाहिएः विधायक mla-jalam-singh-patel-](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8547411-thumbnail-3x2-i.jpg)
विधायक जालम सिंह पटेल
विधायक जालम सिंह पटेल
स्थानीय विधायक ने कहा कि ये सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि किसी क्षेत्र में नशे के कारोबार को फलने-फूलने से रोके. इससे क्राइम बढ़ता है. जनप्रतिनिधियों की जवाबदारी है कि वो अपने क्षेत्र में इस तरह के अनैतिक कृत्य का विरोध कर उसे बंद कराने में अपनी भूमिका निभाएं. लिहाजा वे कलेक्टर और एसपी से इस संबंध में बात करेंगे और इस कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग करेंगे.