नरसिंहपुर। विधायक जालम सिंह पटेल ने पत्रकारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीपीई किट बांटी है. बता दें कि, इससे पहले भी जालम सिंह ने पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग को पीपीआई प्रदान की है.
विधायक जालम सिंह ने पत्रकारों को बांटी पीपीई किट - narsinghpur news
नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और वेब मीडिया के पत्रकारों को पीपीई किट का वितरित किया.
विधायक जालम सिंह ने पत्रकारों को बांटी पीपीई कीट
विधायक जालम सिंह का कहना है कि, पत्रकार दिनभर घूमकर कवरेज करते हैं. उन्हें भी सुरक्षा की दृष्टि से पीटीई किट प्रदान करना आवश्यक है. इनकी सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि, जिन पत्रकारों को भी पीटीई किट की आवश्यकता होगी, उन्हें उपलब्ध करवाई जाएगी.