मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विश्व पर्यावरण दिवस: विधायक संजय शर्मा ने किया पौधरोपण, बांटे मास्क - Planted trees

तेंदूखेड़ा विधायक ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधरोपण कर लोगों को प्रकृति से जुड़ने और पौधे लगाने के प्रति जागरुक होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जब हमारे आसपास पेड़ लगे होंगे तो हम बीमारियों से दूर रहेंगे.

Planted trees
पौधारोपण किया

By

Published : Jun 6, 2020, 3:54 AM IST

नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने लोगों में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए पौधारोपण किया. यहां हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. पर्यावरण दिवस का इस बार थीम 'प्रकृति के लिए समय' रखा गया है. इस दौरान विधायक ने का कि पेड़, नदियां और अन्य जो पर्यावरण से जुड़ा है, सभी एक-दूसरे को प्रभावित करते हैं और इसी वजह से लोग पर्यावरण के प्रति जागरुक रहकर उसकी देख भाल करते हैं.

विधायक ने किया पौधरोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर विधायक ने पौधरोपण किया साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क और सैनिटाइजर बांटे. विधायक ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस मिनी स्टेडियम में बड़ी तादात में पौधरोपण कराया है, इस दौरान उन्होंने कहा कि जितने ज्यादा पेड़ लगेंगे, उससे पर्यावरण उतना शुद्ध होगा और मानव जाति को बीमारियों से लड़ने में काफी सहायता मिलेगी. आपको बता दें कि जिले में कोरोना वायरस पर काफी हद तक काबू पा लिया है, लेकिन खतरा अभी टला नही है. प्रशासन ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की हिदायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details