नरसिंहपुर:नरसिंहपुर के ठेमी थाना के सिमरी बड़ी गांव में शनिवार रात 10 बजे रास्ते पर मिक्सर मशीन खड़ करने को लेकर विवाद हो गया है. वहां से गुजरे रामजी पटेल ने आपत्ति जताई. विवाद इतना बढ़ गया कि दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों पर गोली चला दी. घायलों को जबलपुर रेफर कर दिया गया है. आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पाई है. गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.
मिक्सर मशीन बना विवाद: पुलिस के मुताबिक, सिमरी बड़ी गांव का निवासी रवि पटेल के चाचा के घर का निर्माण चल रहा था. ढलाई के लिए उन्होंने मिक्चर मशीन बुलाई थी, जिसे रास्ते पर खड़ा कर काम करवा रहे थे. इसी दौरान वहां से गुजरे रामजी पटेल ने आपत्ति जताते हुए मशीन को हटाने को कहा रवि अपने भाई नीरज के साथ मौके पर पहुंच कर रामजी को समझाने की कोशिश करने लगे.