नरसिंहपुर।जिला अस्पताल में रविवार देर रात बदमाशों ने जमकर हंगामा किया और रिसेप्शन में जमकर तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं बदमाशों ने कांच के टूटे टुकड़ों से डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ को मारने की भी कोशिश की. घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन दहशत में आ गया. आनन-फानन में अस्पताल से बाहर भागे हॉस्पिटल स्टाफ ने फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस बल के साथ एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला.
गुस्से पर लगाम नहीं: जिला अस्पताल में तोड़फोड़, डॉक्टर्स को मारने दौड़े - narsinghpur collector
जिला अस्पताल में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान रिसेप्शन में जमकर तोड़फोड़ की गई. इतना ही नहीं बदमाशों ने कांच के टुकड़े से डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टाफ को भी मारने की कोशिश की. जिसके बाद स्थिति को देखते हुए अस्पताल के बाहर पुलिसबल तैनात किया गया.
जिला अस्पताल में तोड़फोड़, डॉक्टर्स को मारने दौड़े बदमाश
घबराए डॉक्टर्स का काम करने से इनकार
बताया जा रहा है कि मारपीट के मामले में घायल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद डॉक्टर्स भी काफी घबरा गए थे. जिसके बाद उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया. स्थिति को देखते हुए अस्पताल के बाहर सुरक्षाबल तैनात किया गया. जिसका बाद डॉक्टर्स ने वापस अपना काम शुरू किया. पूरी घटना अस्पताल के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.