नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव थाना अंतर्गत समीपवर्ती ग्राम कुशीबाड़ा में एक नाबालिग ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. परिवार वाले युवती को गंभीर हालत में गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद नाबालिग को जबलपुर रेफर कर दिया था, जिसके बाद नाबालिग ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुशीबाड़ा निवासी 16 वर्ष नाबालिग ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिजनों ने बिगड़ती हुई तबीयत को देखकर तत्काल इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस के ईएमटी सचिन मालवीय और पायलट सोमनाथ श्रीपाल को दी.