मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आराध्य गुरु के षोडशी कार्यक्रम में पहुंचे प्रहलाद पटेल - minister Prahlada Patel

श्रीश्री बाबा श्री के निर्वाण निमित्त षोडशी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे. यहां उन्होंने श्रीश्री बाबा श्री की आसंदी पर पूजा-अर्चन भी की.

Union Minister Prahlada Patel
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

By

Published : Feb 6, 2021, 8:57 PM IST

नरसिंहपुर। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल अपने आराध्य गुरु निर्विकार पथिक श्रीश्री बाबा श्री के निर्वाण निमित्त षोडशी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा श्री की आसंदी पर पूजा-अर्चन की. वहीं मंत्री प्रहलाद पटेल ने जीवन में गुरु के महत्व को बताते हुए कहा कि हम जैसे लोगों को देखकर गुरु कृपा के बारे में किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए. हमको प्रहलाद पटेल के रूप में सबने हर दौर में देखा है और सत्संग के बाद भी देखा है. इसलिए मैं अपने मुंह से कुछ कहूं इससे बेहतर यह है कि मेरे जीवन में बदलाव को देखकर लोग गुरु की सामर्थ्य का अंदाजा लगा ले. ये में सबसे विनती करूंगा.

प्रहलाद सिंह पटेल, केंद्रीय मंत्री

उन्होंने कहा कि मैं यही कहूंगा कि निर्विकार पथ की विधियां महत्वपूर्ण है. मैं खुद भी अपने आप को नहीं मानता कि मैं पूरे समय पर विधियां करता हूं, लेकिन उसके बाद भी हमें ईश्वरी कृपा प्राप्त है, लेकिन जो समय पर भी विधियां करेंगे, उन्हें सब कुछ प्राप्त होगा. मैं आज भी नहीं मानता कि हमारे आराध्य गुरु लौकिक और अलौकिक रूप से हमारे बीच में नहीं है. यह पूर्व से तय था. मैं समझता हूं कि मैं नहीं सब पथिक के जीवन में यह अनुभूति होगी कि उसने निकट में उन्हें महसूस किया हैं. जब वह यहां पर होते थे, तो वह कहीं और भी लोगों को एहसास होता था. आज भी यही अनुभूति हम सभी के मन में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details