मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

1413 प्रवासी मजदूरों को बसों से पहुंचाया जिले की सीमा तक

नरसिंहपुर में विभिन्न प्रदेशों से अपने घरों को पैदल वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न हाईवे पर अल्प विश्राम स्थल बनाकर सेवाएं प्रदान कराई जा रही है.

migrant laborers reach the district by buses In Narsinghpur
मजदूरों को बसों से पहुंचाया

By

Published : May 18, 2020, 8:46 PM IST

नरसिंहपुर। कोरोना वायरस की रोकथाम के उद्देश्य से टोटल लॉकडाउन लगाया हुआ है. इस दौरान विभिन्न प्रदेशों से अपने घरों को पैदल वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न हाईवे पर अल्प विश्राम स्थल बनाए गए हैं. इन स्थलों पर प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन, पानी, गुड़, चना, सत्तू, छाया, सेनेटाइजर, साबुन- पानी, मास्क आदि की व्यवस्था की जा रही है. इन प्रवासी मजदूरों को बसों से जिले की सीमा तक नि:शुल्क भेजने की व्यवस्था की गई है. जिले के विभिन्न हाईवे पर बनाए गए 8 अल्प विश्राम स्थलों से 16 मई तक पैदल निकलने वाले कुल 1413 प्रवासी मजदूरों को भोजन, पानी की समुचित व्यवस्था कर जिले की सीमा तक बसों से नि:शुल्क पहुंचाया जा चुका है.

मजदूरों को बसों से पहुंचाया


जिले में अब तक अल्प विश्राम स्थल स्टेट हाईवे पर शहनाई गार्डन गाडरवारा से 545, बेलखेड़ी शेढ़ गोटेगांव पर हाट बाजार ग्राम पंचायत भवन से 655, दादा महाराज डोकरघाट से 141, बचई प्वाइंट से 11, जबलपुर- भोपाल मार्ग पर शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा से 14, नरसिंहपुर- सागर पर आशीर्वाद मैरिज गार्डन राजमार्ग- लोलरी से 11, सागर- लखनादौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर किस्सू ढाबा फोरलेन करेली से 36 प्रवासी श्रमिकों को बसों से जिले की सीमा तक पहुंचाया है. जिसमें भोजन- पानी की व्यवस्था कराई गयी. इस कार्य में स्वयं सेवी संस्थायें, सामाजिक संगठन भी सहयोग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details