नरसिंहपुर।कोरोना का कहर प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी द्वारा तेंदूखेड़ा में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं. माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं. इसके साथ ही नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही हैं.
सुबह-शाम कर्मचारियों द्वारा मरीजों से फोन पर सम्पर्क किया जा रहा हैं. साथ ही मेडिकल किट की उपलब्धता के साथ-साथ दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आवश्यकता होने पर वस्तुएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. कर्मचारियों द्वारा संक्रमित मरीजों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन से बाहर नहीं निकलने के लिए निर्देशित किया जा रहा हैं, ताकि दूसरे लोग संक्रमित होने के खतरे से बचे रहे.