नरसिंहपुर। जिले की करेली में अतिवृष्टि व पीला मौजेक से नष्ट हुई फसलों का तुरंत सर्वे कार्य करवाकर व किसानों को राहत राशि प्रदान करने व मक्का की खरीदी के लिए सरकारी खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर सोमवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल गुड्डू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करेली तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन सौंपने के पूर्व देवेंद्र पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ आमगांव, सिमरिया, वासादेही, नयाखेड़ा आदि गांवों में किसानों के खेतों में पहुंचकर मौसम की मार से बर्बाद हुई फसलों का जायजा लिया, तहसीलदार को ज्ञापन के साथ लगभग पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी सोयाबीन की फसल के कुछ पौधे भी सौंपे. सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि, नरसिंहपुर जिले में इस वर्ष अतिवृष्टि होने के कारण खरीफ फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं. विगत 25 से 28 अगस्त तक जिले में अत्यधिक वर्षा होने के कारण फसलें जलमग्न हो गई थी, जिस कारण फसल पूर्णतः खराब हो गई है.