मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न, लॉकडाउन 4.0 की रणनीति पर हुई चर्चा - meeting in narsinghpur

बुधवार को नरसिंहपुर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर रणनीति तैयार की गई है. पढ़िए पूरी खबर.

narsinghpur
नरसिंहपुर

By

Published : May 13, 2020, 6:09 PM IST

नरसिंहपुर। लॉकडाउन का चौथा चरण 18 मई से शुरू होने जा रहा है. लॉकडाउन के चौथे चरण में जिले में बाजार गुलजार होने लगेंगे. आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया है. साथ ही वर्तमान कर्फ्यू की अवधि में भी संशोधन करने पर सहमति बनी है.

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, विधायक जालम सिंह पटेल, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी करण सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में लॉकडाउन 4.0 के स्वरुप के दौरान कार्ययोजना को लेकर सबने अपनी बात रखी.

राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि, जनता और शासन ने जिले की स्थिति को बेहतर बनाए रखने में मदद की है. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान कार्य योजना को लेकर नागरिकों के सुझाव भी मांगे हैं, जिन्हें शासन के पास भेजा जाएगा.

राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने बताया कि कर्फ्यू अवधि में संशोधन पर भी सहमति बनी है. अब रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ही कर्फ्यू रहेगा, लेकिन 5 से ज्यादा लोगों को एकत्रित होने पर प्रतिबंधित रहेगा. शादी-विवाह के लिए भी 10 के स्थान पर 20 लोग एकत्रित हो सकेंगे. जिले के अंदर सभी मार्गों पर सवारियों के साथ परिवहन करने पर भी सहमति बनी है.

आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई

कलेक्टर ने लोगोें के सी ये अपील

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि, लॉकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि, एक साथ सभी दुकानों को खोला जा सकेगा. विवाह घर, माल, सिनेमा जैसी गतिविधियां बंद रहेंगी. प्रशासन ने नई व्यवस्थाओं को शुरू करने का प्रस्ताव भी भेजा है. जिला प्रशासन कोरोना वायरस के हालातों से निपटने की तैयारी कर रखी है. उन्होंने जनता से घर में रहने और कोरोना से लड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि, जो भी जिले में बाहर से आ रहे हैं, उनकी सूचना दें.

शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि, सिनेमाघर, रेस्टोरेंट, स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान सब बंद रहेंगे. धार्मिक स्थलों पर सांस्कृतिक आयोजन पर पाबंदी रहेगी. राजनीतिक कार्यक्रम पर भी पाबंदी रहेगी और जिले में बिना अनुमति के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी, जिले की सीमाएं पहले जैसी लॉक रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details