नरसिंहपुर| जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर वेद प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों को आगामी एक से दो सप्ताह के भीतर कोरोना की ग्रोथ में कमी लाने के लिए कहा गया. वहीं कोरोना मरीजों के फर्स्ट कांटेक्ट वालों की ट्रेसिंग के लिए कहा गया.
बैठक में नगरीय क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड में टीम सर्वे कराने, लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों की पहचान कर टेस्ट कराने और पॉजिटिव आने पर संबंधित व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने के आदेश दिए गए. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि अभियान को परिणाम मूलक बनाने के लिए विशेष प्रयास किया जाए.
कलेक्टर ने कहा कि मरीजों को आवश्यकतानुसार समय पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जायेगा. वहीं लक्षण पाए जाने पर सैंपलिंग ली जाएगी. फर्स्ट कांटेक्ट के आधार पर क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इसी प्रकार जिले में 14 फीवर क्लीनिक चलाए जाएंगे. फीवर क्लीनिक में वाहन उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि नागरिकों को मास्क, सेनिटाइजर के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए जागरूक किया जाए.