नरसिंहपुर। पुलिस हिरासत में एक जुआरी की मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद परिजनों सहित विधायक जालम सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे पुलिस की प्रताड़ना के चलते मौत बताया है. साथ ही पुलिसकर्मियों पर 302 का मामला दर्ज करने की मांग की है.
नरसिंहपुर के ठेमी थाना अंतर्गत नयागांव चौकी पुलिस को जुआ खेलने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने रेड मारी और तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. थाने लाने के बाद वीरेंद्र पटेल नामक आरोपी की घबराहट के चलते तबियत बिगड़ी, उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि परिजन पुलिस पर पैसों के खातिर प्रताड़ना देने का आरोप लगा रहे हैं. जिसको चलते मौत को कारण मानते हुए पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.