नरसिंहपुर। गोटेगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बमोरी में वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर सागौन की लकड़ी जब्त की है. जिसमें वन अधिनियम के तहत 4 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है. नरसिंहपुर के ठेमी थाना अंतर्गत ग्राम बमोरी में मुखबिर से वन विभाग की को सूचना प्राप्त हुई थी कि, विश्वकर्मा समाज के लोग अवैध रूप से सागौन की लकड़ी रखे हुए हैं और जिसका वो व्यापार करते हैं. यह लकड़ी नर्मदा उस पार से लाकर यहां पर का विक्रय करते हैं और फर्नीचर बनाकर लोगों को बेचते हैं.
नरसिंहपुर के गोटेगांव में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों की अवैध सागौन की लकड़ी जब्त - अवैध सागौन की लकड़ी
नरसिंहपुर के गोटेगांव में वन विभाग की टीम ने अवैध सागौन की लकड़ी जब्त की है. जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है. वन विभाग की टीम ने लकड़ को जब्त कर लिया, साथ ही आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
गोटेगांव में वन विभाग
जिस पर वन विभाग की टीम ने बमोरी ग्राम के शारदा विश्वकर्मा पिता भैया लाल विश्वकर्मा, रामदयाल विश्वकर्मा पिता भैयालाल विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा पिता हाकम विश्वकर्मा, एकम विश्वकर्मा पिता धर्म दाग विश्वकर्मा के घरों में जाकर तलाशी ली. तलाशी में बड़ी मात्रा में लगभग 154 नग से अधिक मात्रा 2.50 घन मीटर बाजार मूल्य 1 लाख 25 हजार रूपए से अधिक की लकड़ी जब्त की गई. अवैध संग्रह कर व्यापार करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.