नरसिंहपुर। गोटेगांव थाना स्थित बाइक से घर लौट रहे ग्रामीण को पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने चाकू-कट्टा की नोक पर 50 हजार रुपये लूटकर भाग गए. घटना दोपहर की बताई जा रही है. एसपी विपुल श्रीवास्तव,एएसपी सुनील शिवहरे, एसडीओपी परषोत्तम मरावी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पीड़ित ग्रामीण से जानकारी ली है.
कट्टे की नोक पर बुजुर्ग से 50 हजार की लूट, मामला दर्ज - नरसिंहपुर ग्रामीण से लूट
नरसिंहपुर के गोटेगांव में बैंक से पैसे निकाल कर आ रहे बुजुर्ग के साथ लूट की घटना हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गोटेगांव थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम पौनिया निवासी उमराव सिंह पटेल मंगलवार को बाइक से सेंट्रल बैंक शाखा आए थे, जहां से उन्होंने अपने खाते से 50 हजार रुपये निकाले और बाइक से गांव की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान ग्राम बगलई से करीब आधा किमी दूर पीछे से बाइक पर दो युवकों ने चलती गाड़ी में ही उमराव की बाइक से चाबी निकाल ली. जिससे ग्रामीण की बाइक रूक गई.
इसके बाद पीछा कर रहे दोनो युवकों में से एक ने चाकू और दूसरे ने उमराव को कट्टा दिखाकर 50 हजार रूपये लूटे और वापस गोटेगांव की तरफ भाग गए. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना से घबराए ग्रामीण ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद सेंट्रल बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई है. वहीं आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. संभावना है कि लूट करने वाले युवक पहले से ही निगरानी कर रहे थे कि उमराव बैंक से पैसा निकालकर निकला है. घटना से जुड़े सभी पहलूओं की जांच कराई जा रही है.