नरसिंहपुर। जिले के सीएमएचओ कार्यालय में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.
लोकायुक्त का छापा, स्वास्थ्य विभाग का बाबू रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार - लोकायुक्त का छापा
नरसिंहपुर के सीएमएचओ कार्यालय में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है.
स्वास्थ्य विभाग के बाबू को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा
सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ बाबू सुनील नेमाने ने फरियादी से 2 हजार की रिश्वत मांगी थी, जिस पर फरियादी राकेश वर्मा ने लोकायत में इसकी शिकायत की थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए जबलपुर की 6 सदस्यों की टीम ने लोकायुक्त सीएमएचओ कार्यालय पहुंची, जहां अधिकारियों ने आरोपी सुनील नेमा को ड़ेढ हजार रुपए नगद लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. वहीं लोकायुक्त की कार्रवाई अभी जारी है.
Last Updated : Mar 18, 2020, 9:08 PM IST