मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MIMT कॉलेज में साहित्य समारोह, भवानी प्रसाद मिश्र की रचना पर संगीतमय प्रस्तुति - MIMT COLLAGE

नरसिंहपुर जिले के MIMT कॉलेज में साहित्यकारों की कृतियों को नाट्य और संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है. जिससे युवा पीढ़ी साहित्य और उसके मर्म से जुड़ सके.

Musical performance of Bhavani Prasad Mishra's composition
MIMT कॉलेज में साहित्य समारोह

By

Published : Feb 2, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 3:27 PM IST

नरसिंहपुर।जिले के MIMT कॉलेज में साहित्य एकेडमी द्वारा साहित्यकारों की कृतियों को नाट्य और संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है. इस दौरान भवानी प्रसाद मिश्र की रचनाओं की संगीतमय प्रस्तिति दी गई. जिससे युवा पीढ़ी साहित्य और उसके मर्म से जुड़ सके.

MIMT कॉलेज में साहित्य समारोह

वहीं नाटक काव्य प्रस्तुति से जुड़े निर्देशक और कलाकार कहना है की साहित्य से युवा पीढ़ी का सरोकार कम होता जा रहा है, ऐसे में संगीतमय प्रस्तुति युवाओं और साहित्य के बीच की दूरी को कम करने का अभिनव प्रयास है. संगीत ही एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए लोगों को आज साहित्य से जोड़ा जा सकता है.

Last Updated : Feb 2, 2020, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details