नरसिंहपुर। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर थानेदार को लाइन अटैच किया गया है. गाडरवारा थाने में पदस्थ महिला थानेदार को पुलिस अधीक्षक ने लाइन अटैच कर दिया है. थानेदार अर्चना नागर को दूसरी बार लाइन अटैच किया गया है, इससे पहले कांग्रेस सरकार में लाइन अटैच होने के बाद दोबारा थाना प्रभारी बनीं थीं अर्चना नागर .
सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर एसपी ने गाडरवारा टीआई को किया लाइन अटैच - social distance violation
गाडरवारा थाना प्रभारी ने कोविड-19 के आदेशों का पालन नहीं किया और गाडरवारा थाने में नियमों को ताक पर रखकर जन्मदिन मनाया. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने महिला थानेदार को लाइन अटैच कर दिया है.
गाडरवारा थाने से लाइन अटैच हुई महिला थानेदार
जानकारी के अनुसार 30 मई को महिला थानेदार अर्चना नागर ने मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन न करते हुए जन्मदिन मनाया था. साथ ही जन्मदिन पर मौजूद कई अधिकारी और कर्मचारियों ने साथ मिलकर केक काटा था. थाना प्रभारी ने कोविड-19 के आदेशों का पालन नहीं किया और गाडरवारा थाने में नियमों को ताक पर रखकर जन्मदिन मनाया गया था. जिसके बाद नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह ने महिला थानेदार को लाइनअटैच किया.