नरसिंहपुर। गाडरवारा विधायक सुनीता पटेल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी के ट्रांसफर के लिए अब मोर्चा खोल दिया है. उन्होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अधिकारी को 20 सितंबर तक हटाने के लिए कहा है.
विधायक ने ASP के ट्रांसफर के लिए CM को लिखा पत्र, अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी
गाडरवारा विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का ट्रांसफर कराने की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा है, कि अगर कार्रवाई नहीं होती तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगी.
CM को लिखा पत्र
विधायक ने भोपाल में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी है. विधायक ने पत्र में लिखा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा में अवैध खनन, गांव में जुआ-सट्टा और अवैध शराब जैसे असामाजिक कार्य बढ़ते जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कुछ महीनों से अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि रेत खदानों पर फायरिंग जैसी वारदातें होने लगी हैं. आम लोगों में डर और आक्रोश का माहौल है. फिलहाल देखना होगा कि आगे क्या कार्रवाई होती है.