नरसिंहपुर।जिले में रेत के अवैध खनन का गोरखधंधा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. गोटेगांव से रेत लेकर जबलपुर जा रहे हाईवा को पुलिस ने झांसी कार्ड चेक पोस्ट के पास बिना रॉयल्टी के धर दबोचा. हाईवा मिलन मुखर्जी का बताया जा रहा है. गोटेगांव पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया. इस संबंध में गोटेगांव थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा का कहना है कि विभाग को जिले के रेत ठेकेदार धनलक्ष्मी कंपनी ने रेत से भरे डंपर की सूचना दी थी. जिसके बाद उसे चेक पोस्ट पर पकड़ा गया था.
बेलगाम रेत माफिया, सरकार को करोड़ों का चूना
नरसिंहपुर के गोटेगांव से रेत लेकर जबलपुर जा रहे हाईवा को पुलिस ने झांसी कार्ड चेक पोस्ट के पास बिना रॉयल्टी के धर दबोचा. हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5675 मिलन मुखर्जी के नाम से बताया जा रहा है.
गोटेगांव थाना
रेत माफिया पर लगाम लगाने की चुनौती
कंपनी की मदद से गोटेगांव थाने में डंपर को खड़ा करवाया है. इस संबंध में कंपनी ने मुझे जानकारी दी जिसके बाद मैंने डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी. अवैध रेत के उत्खनन को रोकना प्रशासन के लिये चुनौती बनी हुई है. प्रदेश भर में इसे रोकने की व्यापक स्तर पर कार्रवाई करने की जरुरत है.