नरसिंहपुर। भू माफियाओं की मनमानी बढ़ने लगी है. जिसके चलते भू-माफिया और रसूखदार पिछले कई सालों से किसानों की भूमि को लेकर फर्जीवाड़ा करते आ रहे हैं. जहां गरीबों से उनकी शासकीय जमीन को जबरन अपने नाम पर स्थानांतरण किया जा रहा है. इस मामले में कलेक्टर ने जांच करने की बात कही है.
भू माफियाओं का बड़ा फर्जीवाड़ा, जबर्दस्ती कर रहे किसानों की भूमि अपने नाम
नरसिंहपुर में किसानों को दिए प्रशासनिक जमीन के पट्टे को जबरन कुछ रसूखदार के नाम करने का मामला सामने आया है. इस भूमि घोटाले की कलेक्टर ने एसडीओ को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
जिले में एक बड़ा भूमि घोटाला सामने आया है, जिसमें कुछ रसूखदार और भू माफिया जबरन लोगों से उनकी भूमि खाली करा रहे हैं. ये भूमाफिया पहले तो गरीब किसानों को शासन द्वारा अनुदान में दी जाने वाली भूमि मुहैया करवाते थे, उसके बाद करोड़ों की जमीन को कम दामों में जबरन खरीद लेते थे. माफियाओं का ये फर्जीवाड़ा पिछले कई सालों से जारी था. इस पर पटवारी ने कहा कि कुछ रसूखदार किसानों की भूमि को अपने नाम करा रहे हैं. प्रशासन की भूमि को नियमानुसार किसी और को हस्तांतरित नहीं किया जा सकता है.
इस मामले की पुष्टि करते हुए क्षेत्र के विधायक इसे बड़ा भूमि घोटाला मानते हुए विधानसभा प्रश्नकाल में दो बार इस मामले को उठाने और इसमें शामिल लोगों के नाम जल्द ही उजागर करने की बात भी कही है. जिला कलेक्टर ने इस मामले की जांच करने पर 12 लोगों के नाम सामने आने की बात कही है. साथ ही एसडीओ को मामले की सुनवाई करने और कलेक्टर के अनुमति के बगैर जमीन बेची गई है, तो उस पर कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं.