नरसिंहपुर। करेली तहसील के बरमान गांव में राम जानकी मंदिर के अधिकार क्षेत्र में आने वाली भूमि पर बनी दुकानों के चलते पुजारी और दुकान मालिकों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. जिसमें पुजारी ने आरोप लगाया है कि मंदिर की जमीन पर बनी दुकानों को दुकान संचालक खुद की जमीन बता रहें हैं. जबकि दुकानदारों ने जमीन पर मालिका हक जताते हुए प्रशासन द्वारा जारी किए पट्टे सबूत के तौर पर दिखाए.
मंदिर की जमीन पर दुकानदारों ने ठोका दावा तो पुजारी ने दिखाये पट्टे के सबूत - राम जानकी मंदिर
नरसिंहपुर जिले की करेली तहसील के बरमान गांव में राम-जानकी मंदिर प्रशासन और दुकानदारों के बीच विवाद हो गया. मंदिर के मंहत का दावा है कि जिस जमीन पर दुकानें बनी हैं, वह मंदिर की जमीन है और दुकानदार उसका किराया देते आए हैं.
मंदिर के पुजारी ने बताया कि जब वे दुकानदारों से दुकान का किराया मांगने गए तो उन्होंने किराया देने से मना कर दिया. इसके अलावा दुकानदारों ने जमीन के पट्टे होने की बात कही. ये पट्टा पूर्व में पदस्थ तहसीलदार रश्मि चतुर्वेदी ने जारी किया था.
करेली तहसीलदार रमेश मेहरा ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने जमीन को लेकर जिला अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय में अपील की थी. जिसके चलते सभी दुकानदारों के पट्टे निरस्त कर दिए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि दुकानदारों को पट्टे कैसे जारी किए गए, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.