नरसिंहपुर।कृष्णा इन्फ्रेक्चर कंपनी जो कि नरसिंहपुर में बरमान से चारपाठा डोभी होते हुए तेंदूखेड़ा तक रोड का निर्माण कर रही है. ये निर्माण कार्य अप्रैल 2019 तक खत्म हो जाना था, लेकिन कंपनी अभी तक लगभग 70 फीसदी ही कार्य कर पाई है. कंपनी द्वारा किए जा रहे निर्माण के चलते कई अनियमितताएं भी पाई जा रही हैं. कृष्णा इन्फ्रेक्चर कंपनी द्वारा बनाया जा रही सड़क एक साल भी नहीं टिक पाई है. एक साल से पहले ही सड़क में कई जगह से दरकने लगी है.
नरसिंहपुर: सड़क निर्माण में कृष्णा इन्फ्रेक्चर कंपनी की लापरवाही, कई जगह पड़ी दरारें - Narsinghpur
बरमान से चारपाठा डोभी होते हुए तेंदूखेड़ा तक बनाई जा रही सड़क एक साल में जर्जर हो चुकी है. कृष्णा इन्फ्रेक्चर कंपनी कंपनी की लापरवाही के चलते सड़क एक साल से ज्यादा नहीं टिक सकी. पढ़िए पूरी खबर...
![नरसिंहपुर: सड़क निर्माण में कृष्णा इन्फ्रेक्चर कंपनी की लापरवाही, कई जगह पड़ी दरारें narsinghpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7623484-239-7623484-1592210665553.jpg)
कृष्णा इन्फ्रेक्चर कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्य में लापरवाही
सड़क निर्माण में कंपनी द्वारा घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. इसी वजह से रोड कई जगह से टूटने लगा है और कई जगह से रोड में दरारें आ गई हैं. कंपनी द्वारा कार्य लापरवाही भरे रवैये से किया जा रहा है, जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.